
To stop the increasing rape and violence in India, there is a need for movement on social development in society. The efforts of the law and government are not weak, the administration is not that loose but our society itself is becoming inhuman-insensitive day by day. And facts are missing from the center of discussion. Realizing this fact, OmaTheAKK started the nationwide movement “BHARAT Against Abuse” which is to stop the verbal rape of women in the society by the abusers for which an affidavit signature campaign is being conducted with public awareness. Under this campaign, We want to ensure that there should be a shutdown of abuses in our society and all schools and colleges are being invited in this campaign.An appeal is being made to the public to stop the female indicator abuses in digital media.
भारत मे दिन प्रतिदिन बढ़ रहे बलात्कार और हिंसा को रोकने के लिए समाज मे चारित्रिक विकास पर आंदोलन की आवश्यकता है
वास्तव मे क़ानून और सरकार के प्रयास कोई कमज़ोर नही हैं न प्रशासन उतना ढीला हैं बल्कि हमारा समाज ही दिन प्रतिदिन अमानवीय-संवेदनहीन होता जा रहा है और तथ्य चर्चा के केंद्र से नदारद रहता हैं। इसी तथ्य को समझते हुए अक् द्वारा राष्ट्रव्यापी आंदोलन “बा” “भारत अगेंस्ट अब्यूज” शुरू किया है जो समाज मे नारी सूचक गालियों द्वारा किये जा रहे मौखिक बलात्कार को बंद करने के लिए है जिसके लिए जनजागरण से लेकर शपथपत्र हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा है।इस अभियान के तहत अक् ये सुनिश्चित करना चाहता हैं समाज मे गालियां पूर्ण रूप से बंद हो और शुरुआत में नारी सूचक गालियों को बंद करने की अपील जनमानस से की जा रही हैं और इस अभियान में तमाम स्कूल और कॉलेजों को जुड़ने के लिए आमंत्रित किया जा रहा है। इस अभियान को देश भर में पुरजोर समर्थन मिल रहा हैं जिसमे देश की जानी मानी हस्तियों द्वारा अपील की जा रही हैं कि वो नारी सूचक गालियां देने बंद करें और समाज मे तहज़ीब को बढ़ावा दें। हम जानते हैं कि आमतौर पर बोले जाने वाले अपशब्दों की सूची का 90 प्रतिशत हिस्सा माँ बहन और बेटियों को अपमानित करता हुआ होता है जो भारत जैसे सांस्कारिक देश के लिए बहुत लज्जित करने वाली बात होती हैं। आज जिस तरह का सिनेमा,वेब सीरीज और गाने सिर्फ इसलिए देखे जाते हैं क्योंकि उसमें कितनी मात्रा में अश्लीलता और गालियां परोसी जा रही हैं तो ये देश के लिए घातक होता जा रहा जो अब आसानी से युवा व्यवहार में झलकता है इसलिए अपनी कला के माध्यम वो अपनी सृजनात्मकता को बहुत सचेत और परिष्कृत करना होगा ।














What We Do?

An affidavit signature campaign is being conducted for public awareness. We want to ensure that there should be a complete shutdown of abuses in our society.An appeal is being made to the public to stop the female indicator abuses in digital media.
* समाज मे नारी सूचक गालियों द्वारा किये जा रहे मौखिक बलात्कार को बंद करने के लिए जनजागरण में शपथपत्र हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा है। *
We invite short(60sec) videos from people taking solemnly pledge that they will not use/type/promote/market any abuses targeted to women or their body parts.
हम पूरी तरह से प्रतिज्ञा लेने वाले लोगों से लघु (60 सेकेंड) वीडियो आमंत्रित करते हैं कि वे महिलाओं या उनके शरीर के अंगों पर लक्षित गाली/दुर्व्यवहार का उपयोग अथवा प्रचार प्रसार नहीं करेंगे ।
Oath
As a responsible citizen of India, to ensure respect, equality and goodwill among every person and every creature, today I am taking oath that neither I will speak any abusive word related to mother, sister, daughter, nor I let anyone else to do so. Showing gratitude towards mother nature and life itself, being determined to be an active unit of AKK’s ‘BharatAgainstAbuse’ Movement, I feel very proud and satisfied.
Jai Hind
प्रतिज्ञा
*भारत के एक ज़िम्मेदार नागरिक के रूप में, प्रत्येक व्यक्ति और प्रत्येक प्राणी के बीच सम्मान, समानता और सद्भाव सुनिश्चित करने के लिए, आज मैं शपथ ले रहा/रही हूं कि न तो मैं माँ, बहन, बेटी से संबंधित कोई अपमानजनक शब्द बोलूंगा/बोलूंगी और न ही किसी और को ऐसा करने दूंगा/दूंगी।स्वयं माँ की प्रकृति और जीवन के प्रति कृतज्ञता दिखाते हुए, अक् के ‘भारत अगेंस्ट एब्यूस’ आंदोलन की एक सक्रिय इकाई के रूप में निर्धारित होने के नाते, मुझे बहुत गर्व और संतुष्टि महसूस होती है।
जय हिन्द*
We will really appreciate if you can help us Spreading #BaaMovement Or #BharatAgainstAbuse as your story or a post on Your Facebook , Instagram , Twitter , YouTube etc as a support gesture for a good cause.
Like,Share,Comment
Spread The Word!
INSTAGRAM -: http://www.instagram.com/bharat.againstabuse
FACEBOOK -: http://www.facebook.com/BharatAgainstAbuse
TWITTER -: http://www.twitter.com/baamovement
Email -:
baamovement@gmail.com
People from across the nation are Supporting BharatAgainstAbuse Movement.
Have You Supported Yet?
*ये सुखद एहसास है कि देश के विभिन्न कोनो और प्रतिष्ठित लोगों के बीच से उठ कर एक अपील आ रही है कि “नारी-सम्बंधित-अपशब्द” को भारत अब और नही सहेगा|देश भर के लोग (भारत अगेंस्ट अब्यूज) आंदोलन का समर्थन कर रहे हैं। *
क्या आपने अभी तक समर्थन किया है?
CheckOut