Our language through our vocabulary sums up our daily life experiences. How a message is conveyed is more important than the message itself at times. AKK explored the subject of growing rape cases in Bharat and came up with the revelation that rape has reached our culture through our vocabulary. When no one stops an acquaintance from profanity intended to females/their body parts, this is taken as a promotion.
We call ourselves COOL & HIP by using such female oriented abusive slangs whilst the truth is that we have only ruined our language. We have a habit of raping few women verbally everyday(BC/MC/…). It is this habit that makes a person so accustomed to the rapes that when it happens in real, it is not considered BIG DEAL!
“We are here to put an end to the daily verbal rapes by pledging that we shall never promote/speak/post/market any female oriented verbal abuses.”
*भारत मे दिन प्रतिदिन बढ़ रहे बलात्कार और हिंसा को रोकने के लिए समाज मे चारित्रिक विकास पर आंदोलन की आवश्यकता है
वास्तव मे क़ानून और सरकार के प्रयास कोई कमज़ोर नही हैं न प्रशासन उतना ढीला हैं बल्कि हमारा समाज ही दिन प्रतिदिन अमानवीय-संवेदनहीन होता जा रहा है और तथ्य चर्चा के केंद्र से नदारद रहता हैं। इसी तथ्य को समझते हुए अक् द्वारा राष्ट्रव्यापी आंदोलन “बा” “भारत अगेंस्ट अब्यूज” शुरू किया है जो समाज मे नारी सूचक गालियों द्वारा किये जा रहे मौखिक बलात्कार को बंद करने के लिए है जिसके लिए जनजागरण से लेकर शपथपत्र हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा है साथ ही साथ प्रधानमंत्री से निवेदन किया गया है कि वो मन की बात में इस अभियान को स्थान दें और नारी अपमान को रोकने का आह्वान करें साथ ही कानून और न्याय मंत्रालय, सूचना प्रसारण मंत्रालय,संस्कृति मंत्रालय, महिला बाल कल्याण और मानव संसाधन मंत्रालय को मनोरंजन के नाम पर परोसे जा रहे मौखिक बलात्कार को सेंसर करने की माँग की गई है।*इस अभियान के तहत अक् ये सुनिश्चित करना चाहता हैं समाज मे गालियां पूर्ण रूप से बंद हो और शुरुआत में नारी सूचक गालियों को बंद करने की अपील जनमानस से की जा रही हैं और इस अभियान में तमाम स्कूल और कॉलेजों को जुड़ने के लिए आमंत्रित किया जा रहा है। इस अभियान को देश भर में पुरजोर समर्थन मिल रहा हैं जिसमे देश की जानी मानी हस्तियों द्वारा अपील की जा रही हैं कि वो नारी सूचक गालियां देने बंद करें और समाज मे तहज़ीब को बढ़ावा दें। हम जानते हैं कि आमतौर पर बोले जाने वाले अपशब्दों की सूची का 90 प्रतिशत हिस्सा माँ बहन और बेटियों को अपमानित करता हुआ होता है जो भारत जैसे सांस्कारिक देश के लिए बहुत लज्जित करने वाली बात होती हैं। अक् के इस अभियान में अब तक मुखर रूप से पद्मश्री राजेश्वर आचार्य, पद्मश्री सोमा घोष, अभिनेत्री कृतिका देसाई, नैंसी ठक्कर, गीतकार शब्बीर अहमद, कवि उदयप्रताप, कथाकार सत्यदेव महाराज, मौलाना हारून रसीद समेत अनेक फिल्मकारों, कलाकारों और साहित्कारों द्वारा जुड़ाव और अपील का क्रम ज़ारी है। आज जिस तरह का सिनेमा,वेब सीरीज और गाने सिर्फ इसलिए देखे जाते हैं क्योंकि उसमें कितनी मात्रा में अश्लीलता और गालियां परोसी जा रही हैं तो ये देश के लिए घातक होता जा रहा जो अब आसानी से युवा व्यवहार में झलकता है इसलिए अपनी कला के माध्यम वो अपनी सृजनात्मकता को बहुत सचेत और परिष्कृत करना होगा ।*
ओमा The अक्
(भारत अगेंस्ट अब्यूज)
#BAAMOVEMENT

People has always been vocal about this,
Its time We Act On It
लोग हमेशा इस बारे में जागरूक रहे हैं, लेकिन अब इस पर काम करने का समय है
People from across the nation are Supporting BharatAgainstAbuse Movement.
Have You Supported Yet?
*ये सुखद एहसास है कि देश के विभिन्न कोनो और प्रतिष्ठित लोगों के बीच से उठ कर एक अपील आ रही है कि “नारी-सम्बंधित-अपशब्द” को भारत अब और नही सहेगा|देश भर के लोग (भारत अगेंस्ट अब्यूज) आंदोलन का समर्थन कर रहे हैं। *
क्या आपने अभी तक समर्थन किया है?

We invite short(60sec) videos from people taking solemnly pledge that they will not use/type/promote/market any abuses targeted to women or their body parts.
*हम पूरी तरह से प्रतिज्ञा लेने वाले लोगों से लघु (60 सेकेंड) वीडियो आमंत्रित करते हैं कि वे महिलाओं या उनके शरीर के अंगों पर लक्षित किसी भी दुर्व्यवहार / उपयोग / बाजार का उपयोग नहीं करेंगे।*
Oath
“As a responsible citizen of India, to ensure respect, equality and goodwill among every person and every creature, today I am taking oath that neither I will speak any abusive word related to mother, sister, daughter, nor I let anyone else to do so. Showing gratitude towards mother nature and life itself, being determined to be an active unit of AKK’s ‘BharatAgainstAbuse’ Movement, I feel very proud and satisfied.
Jai Hind”
प्रतिज्ञा
*भारत के एक जिम्मेदार नागरिक के रूप में, प्रत्येक व्यक्ति और प्रत्येक प्राणी के बीच सम्मान, समानता और सद्भाव सुनिश्चित करने के लिए, आज मैं शपथ ले रहा हूं कि न तो मैं माँ, बहन, बेटी से संबंधित कोई अपमानजनक शब्द बोलूंगा और न ही किसी और को ऐसा करने दूंगा। । स्वयं माँ की प्रकृति और जीवन के प्रति कृतज्ञता दिखाते हुए, अक्क के ‘भारत अगेंस्ट एब्यूस’ आंदोलन की एक सक्रिय इकाई के रूप में निर्धारित होने के नाते, मुझे बहुत गर्व और संतुष्टि महसूस होती है।
जय हिन्द”
We will really appreciate if you can help us Spreading #BaaMovement Or #BharatAgainstAbuse as your story or a post on Your Facebook , Instagram , Twitter , YouTube etc as a support gesture for a good cause.
Like,Share,Comment
Spread The Word!
INSTAGRAM -: http://www.instagram.com/bharat.againstabuse
FACEBOOK -: http://www.facebook.com/BharatAgainstAbuse
TWITTER -: http://www.twitter.com/baamovement
Email -:
baamovement@gmail.com